IND vs AUS | बल्लेबाजों को जीरो पर आउट करने में माहिर हैं अश्विन, कुंबले के रिकॉर्ड पर है नजर

IND vs AUS | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह टेस्ट काफी अहम है।

अगर भारत अगला टेस्ट जीतने में कामयाब हो जाता है तो टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह लगभग पक्की हो जाएगी. वहीं, सीरीज 4-0 से जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर होने का खतरा मंडरा जाएगा।

भारतीय स्पिनर ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा

अगले दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा भारतीय स्पिनर होने वाले हैं। पिछले दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की स्पिन तिकड़ी को खेलने में नाकाम रहे हैं।

खासकर अश्विन के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज खास तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए कंगारुओं ने अभ्यास सत्र के लिए उन्हीं की तरह गेंदबाजी एक्शन वाले गेंदबाज को भी चुना था। हालांकि, इसके बावजूद वह अश्विन का रोल नहीं निभा पाए।

अश्विन बल्लेबाजों को जीरो पर आउट करने में माहिर 

अश्विन इस समय शानदार फॉर्म में हैं और पिछले चार टेस्ट में 21 विकेट ले चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने 172 रन भी बनाए हैं। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा दो टेस्ट मैचों में 14 विकेट लिए हैं। इसमें पांच विकेट हॉल भी है।

अश्विन किसी भी स्थिति में विकेट लेने में माहिर हैं। जब कोई नया बल्लेबाज पिच पर आता है तो कप्तान रोहित अश्विन की तरफ मुड़ जाता है। अश्विन किसी बल्लेबाज को बिना खाता खोले पवेलियन भेजने में भी माहिर हैं. उन्होंने टेस्ट में 68 बार शून्य के निजी स्कोर पर बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

मुरलीधरन और वार्न शीर्ष पर

अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा बार किसी बल्लेबाज को बिना खाता खोले पवेलियन भेजने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। दुनिया के महानतम स्पिनरों में शुमार श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं.

दोनों ने बल्लेबाजों को 102-102 बार खाता भी नहीं खोलने दिया। वहीं, भारत के पूर्व महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले 77 शिकार के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अश्विन तीसरे और हरभजन सिंह 58 शिकार के साथ चौथे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन 53 शिकार के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

अश्विन और लायन ही इस समय क्रिकेट खेल रहे हैं

शीर्ष पांच में अश्विन और लियोन ही ऐसे गेंदबाज हैं जो अभी क्रिकेट खेल रहे हैं। अश्विन अगर कुछ साल और टेस्ट खेलते हैं तो वह मुरलीधरन और वार्न को पीछे छोड़ सकते हैं। अश्विन कुंबले के रिकॉर्ड से सिर्फ नौ शिकार पीछे हैं। जबकि लियोन अश्विन से काफी पीछे हैं।

दोनों के कुल विकेटों की बात करें तो अश्विन ने टेस्ट में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 90 टेस्ट में 463 विकेट लिए हैं। इनमें 31 पारियों में पांच विकेट शामिल हैं। अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नौवें स्थान पर हैं।

वह भारतीय गेंदबाजों में अनिल कुंबले (619 विकेट) के बाद दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, ल्योन ने 468 विकेट लिए हैं और आठवें स्थान पर अश्विन से ठीक ऊपर हैं।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष नौ गेंदबाज और उनका बॉलिंग स्ट्राइक रेट

गेंदबाज विकेट पारी में
5 विकेट
स्ट्राइक
रेट
मुथैया मुरलीधरन 800 67 55.0
शेन वॉर्न 708 37 57.4
जेम्स एंडरसन 682 32 55.8
अनिल कुंबले 619 35 65.9
स्टुअर्ट ब्रॉड 571 19 56.3
ग्लेन मैक्ग्रा 563 29 51.9
कर्टनी वॉल्श 519 22 57.8
नाथन लियोन 468 22 64.7
रविचंद्रन अश्विन 463 31 51.7

अश्विन और लियोन मौजूदा स्पिनरों में सबसे घातक 

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट में 103 विकेट लिए हैं। यह उनके द्वारा किसी भी देश के खिलाफ सबसे ज्यादा है। यह उनके द्वारा किसी भी देश के खिलाफ सबसे ज्यादा है। इनमें से 64 विकेट अश्विन ने अपने देश में लिए हैं। अश्विन अपने देश में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में हर 49.8 गेंदों में एक विकेट लेते हैं।

इस मामले में सिर्फ जडेजा ही अश्विन से बेहतर हैं, जिनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में गेंदबाजी स्ट्राइक रेट 43.0 है। अश्विन कभी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में नहीं खेले हैं। अश्विन वहां कंगारू बल्लेबाजों को कैसे परेशान करते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।

Leave a Comment