Cricket Records : नागपुर टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पारी और 132 रन से जीत दर्ज की. इसी के साथ टीम इंडिया ने 2023 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त भी ले ली। पहले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से 120 रन की शानदार शतकीय पारी देखने को मिली, जिसमें 15 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
अपनी शतकीय पारी के दम पर रोहित ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए, साथ ही वह कप्तान के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने। रोहित की इस शानदार पारी के दम पर भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 400 रन ही बना पाई और बड़ी बढ़त भी हासिल कर ली।
वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा क्रिकेट के सभी प्रारूपों में विपक्षी टीमों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. रोहित के नाम अब बतौर ओपनर बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 38 शतक हो गए हैं, जिसमें उन्होंने टेस्ट में 6, टी20 में 4 और वनडे में 28 शतक लगाए हैं।
ऐसे में अब उनसे आगे पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, विंडीज के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल, श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी सनथ जयसूर्या और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन हैं।
जहां सचिन के नाम बतौर ओपनिंग बल्लेबाज 45 शतक हैं। वहीं वॉर्नर अब तक बतौर ओपनर 45 शतक लगा चुके हैं। क्रिस गेल के नाम 42 जबकि सनथ जयसूर्या के नाम 41 और मैथ्यू हेडन के नाम बतौर सलामी बल्लेबाज 40 शतक हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के चौथे कप्तान बने रोहित शर्मा
लंबे समय के बाद टेस्ट फॉर्मेट में वापसी के साथ ही रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से सबको जवाब देने का काम किया. वहीं, अपनी शतकीय पारी के दम पर वह अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी भी बन गए। उनसे पहले श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और मौजूदा पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम यह कारनामा कर चुके हैं।